India Daily Webstory

UPI ID या पेमेंट के साथ की गई ये 5 गलतियां पड़ जाएंगी भारी


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2024/03/05 15:57:33 IST
UPI पेमेंट

UPI पेमेंट

    UPI पेमेंट करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

India Daily
Credit: Canva
गलती पड़ेगी भारी

गलती पड़ेगी भारी

    आपकी एक गलती आप पर ही भारी पड़ सकती है. 

India Daily
Credit: Canva
स्कैमर्स रखते हैं नजर

स्कैमर्स रखते हैं नजर

    हैकर्स आप पर नजर रखते हैं तो UPI पेमेंट को लेकर ये 5 गलती बिल्कुल न करें. 

India Daily
Credit: Canva
UPI PIN 

UPI PIN 

    कभी भी किसी के साथ अपना UPI PIN शेयर न करें. इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. 

India Daily
Credit: Canva
स्क्रीन लॉक लगाएं

स्क्रीन लॉक लगाएं

    पेमेंट ऐप्स पर लॉक लगाने से अगर फोन चोरी या खो जाता है तो उसका मिस्यूज नहीं हो पाएगा. 

India Daily
Credit: Canva
UPI ID वेरिफाई

UPI ID वेरिफाई

    किसी की यूपीआई आईडी पर पेमेंट करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि जिसे पेमेंट करना है उसी की आईडी है या नहीं. 

India Daily
Credit: Canva
एक ऐप करें यूज

एक ऐप करें यूज

    एक से ज्यादा UPI ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें. ऐसा करने से गलती होने के चांज ज्यादा रहते हैं. 

India Daily
Credit: Canva
अननोन लिंक

अननोन लिंक

    गलती से भी किसी अननोन लिंक पर क्लिक न करें. ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. 

India Daily
Credit: Canva
More Stories