UPI ID या पेमेंट के साथ की गई ये 5 गलतियां पड़ जाएंगी भारी


Shilpa Srivastava
2024/03/05 15:57:33 IST

UPI पेमेंट

    UPI पेमेंट करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

Credit: Canva

गलती पड़ेगी भारी

    आपकी एक गलती आप पर ही भारी पड़ सकती है. 

Credit: Canva

स्कैमर्स रखते हैं नजर

    हैकर्स आप पर नजर रखते हैं तो UPI पेमेंट को लेकर ये 5 गलती बिल्कुल न करें. 

Credit: Canva

UPI PIN 

    कभी भी किसी के साथ अपना UPI PIN शेयर न करें. इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. 

Credit: Canva

स्क्रीन लॉक लगाएं

    पेमेंट ऐप्स पर लॉक लगाने से अगर फोन चोरी या खो जाता है तो उसका मिस्यूज नहीं हो पाएगा. 

Credit: Canva

UPI ID वेरिफाई

    किसी की यूपीआई आईडी पर पेमेंट करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि जिसे पेमेंट करना है उसी की आईडी है या नहीं. 

Credit: Canva

एक ऐप करें यूज

    एक से ज्यादा UPI ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें. ऐसा करने से गलती होने के चांज ज्यादा रहते हैं. 

Credit: Canva

अननोन लिंक

    गलती से भी किसी अननोन लिंक पर क्लिक न करें. ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. 

Credit: Canva
More Stories