ATM से पैसे निकालते समय न करें ये गलती, खाली हो जाएगा अकाउंट


Shilpa Srivastava
2024/03/04 19:23:12 IST

ATM फ्रॉड

    पैसे निकालने के दौरान एक छोटी-सी गलती आपको फ्रॉड में फंसा सकती है.

Credit: Canva

बड़ा नुकसान

    एक गलती आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है.

Credit: Canva

सतर्कता जरूरी

    आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि हैकिंग और स्कैम कहीं भी हो सकता है.

Credit: Canva

5 टिप्स

    ये टिप्स आपको ATM फ्रॉड से बचाने में मदद करेंगे.

Credit: Canva

कस्टमर केयर पर कॉल

    ATM में स्कैमर्स कस्टमर केयर के नाम पर अपना नंबर लिख देते हैं और कॉल करने पर आपके साथ स्कैम कर देते हैं.

Credit: Canva

ATM करें चेक

    ATM के अंदर चेक करें कि कहीं कोई कैमरा तो नहीं लगा है क्योंकि इससे पिन कोड और नंबर चुराया जा सकता है.

Credit: Canva

पिन

    किसी दूसरे व्यक्ति के सामने अपना पिन कभी न डालें. ये हैक हो सकता है.

Credit: Canva

पिन और कार्ड किसी को न दें

    अपना पिन और कार्ड गलती से भी किसी को न दें. कई बार करीबी लोग ही फ्रॉड कर देते हैं.

Credit: Canva

न लें किसी की मदद

    किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद न लें. इससे आपकी जानकारी चोरी हो सकती है.

Credit: Canva
More Stories