ऑनलाइन लिया था डॉक्टर का अपॉइंटमेंट, खाते से उड़ गए 77 हजार रुपये
India Daily Live
2024/06/13 12:25:01 IST
डॉक्टर का अपॉइंटमेंट
जरा सोचिए कि डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ही भारी पड़ जाए तो क्या हो.
Credit: Canvaलगी चपत
एक व्यक्ति को ऑनलाइन डॉकटर का अपॉइंटमेंट लेना भारी पड़ गया.
Credit: Canvaसाइबर फ्रॉड का शिकार
एक एक्टर इस नए साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
Credit: Canvaक्या हुआ
व्यक्ति ने डॉक्टर का समय लेना चाहा लेकिन स्कैम में फंस गया.
Credit: Canvaगूगल सर्च
व्यक्ति को गूगल सर्च करना महंगा पड़ गया. यह मामला 6 जून का है.
Credit: Canva10 रुपये का खेल
डॉक्टर से बात कराने के लिए 10 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस मांगी.
Credit: Canvaलिंक से पेमेंट
पेमेंट करने के लिए व्यक्ति को लिंक भेजा गया लेकिन लिंक से पेमेंट नहीं हो पाई.
Credit: Canvaहुआ शक
व्यक्ति को शक हुआ कि ये जरूर कोई फ्रॉड का मामला है.
Credit: Canva4 दिन बाद का खेल
व्यक्ति के अकाउंट से 4 दिन के बाद कुल 77 हजार रुपये कट गए.
Credit: CanvaFIR दर्ज
व्यक्ति ने मामले की जांच करने के लिए साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई.
Credit: Canva