सिम कार्ड के साथ एक गलती पहुंचा देगी जेल, देना होगा 2 लाख तक का जुर्माना
India Daily Live
2024/09/14 10:28:12 IST
सिम के नियम
सिम कार्ड को लेकर कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है
Credit: Freepikलागू हुआ नियम
टेलिकॉम अधिनियम 2023 पूरी तरह से लागू हो गया है.
Credit: Freepikज्यादा सिम कार्ड पर रोक
इस नियम के साथ अगर किसी के पास ज्यादा सिम कार्ड होते हैं तो उन्हें समस्या झेलनी पड़ सकती है.
Credit: Freepik2 लाख रुपये का जुर्माना
लिमिट ज्यादा सिम रखने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा झेलनी पड़ सकती है.
Credit: Freepikक्या है लिमिट
किसी व्यक्ति के नाम पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं होने चाहिए. जम्मू-कश्मीर में ये लिमिट 6 की है.
Credit: Freepikगलती पड़ेगी भारी
अपने नाम पर इतने सिम कार्ड रखना आपको मुश्किल में फंसा सकता है.
Credit: Freepikलगातर नियम तोड़ना पड़ेगा भारी
इस तरह की गलती के चलते आधार का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप लगातार ऐसा कर रहे हैं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
Credit: Freepikजुर्माना
अगर आपको पहली बार नियम तोड़ते पाया गया तो 50 रुपये का जुर्माना और बार-बार नियम तोड़ने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा.
Credit: Freepikखानी होगी जेल की हवा
लिमिट से ज्यादा सिम अपने नाम पर रखने पर आपको जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.
Credit: Freepik