अपने पैसों से है प्यार तो आज ही गांठ बांध लें ये जरूरी बातें
India Daily Live
2024/10/14 13:37:55 IST
डिजिटल अरेस्ट स्कैम
इस तरीके से स्कैमर्स लोगों को लूट रहे हैं और बिना जानकारी के लोग इसमें फंसते जा रहे हैं.
Credit: Freepikखतरनाक है ये स्कैम
इस स्कैम में आप बुरी तरह फंस सकते हैं और फिर स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली कर देते हैं.
Credit: Freepikकैसे बचें
डिजिटल अरेस्ट स्कैम से बचने के लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा.
Credit: Freepikसंदिग्ध कॉल
अगर कोई आपको बताता है कि आप पर कोई कानूनी कार्रवाई होने वाली है तो ऐसे कॉल्स अक्सर धोखाधड़ी के होते हैं.
Credit: Freepikजानकारी चेक करें
अगर आपको किसी एजेंसी या अधिकारी की तरफ से कॉल आता है, तो उसके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.
Credit: Freepikजानकारी शेयर
कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स, आधार नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी फोन पर शेयर न करें.
Credit: Freepikसोशल मीडिया और ईमेल से बचकर रहें
फिशिंग ईमेल और मैसेजों से बचें, जो आपकी जानकारी चुराने के लिए डिजाइन किए गए हैं. सेंडर के एड्रेस को चेक करें.
Credit: Freepikकानूनी सलाह लें
अगर आपको शक है कि आपको धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है, तो तुरंत किसी वकील से सलाह लें.
Credit: Freepikशिकायत दर्ज करें
अगर आपको लगता है कि आप धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं, तो अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें.
Credit: Freepik