Digital Arrest: लुट जाएंगे लाखों-करोड़ों रुपये अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान


Shilpa Srivastava
2024/11/28 11:41:24 IST

मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल करें

    अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का चुनाव करें. पासवर्ड में अल्फाबेट्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें.

Credit: Freepik

टू फैक्टर ऑथराइजेशन (2FA) इनेबल करें

    अपने सभी अकाउंट्स पर टू फैक्टर ऑथराइजेशन (2FA) एक्टिव करें, जिससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाएगी. इससे किसी को आपका पासवर्ड जानने के बावजूद भी अकाउंट तक एक्सेस नहीं मिलेगा.

Credit: Freepik

संदिग्ध लिंक और ईमेल से बचें

    अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति या संदिग्ध सोर्स से ईमेल या मैसेज मिलता है, तो उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. हैकर्स अक्सर फिशिंग हमले के लिए इस तरह के लिंक का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: Freepik

VPN का इस्तेमाल करें

    जब आप पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर हों, तो VPN का इस्तेमाल करें. यह आपकी ऑनलाइन एक्टिविटीज को सुरक्षित रखता है.

Credit: Freepik

सोशल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें

    अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को लगातार चेक करें. केवल उन्हीं लोगों को अपनी जानकारी दिखाएं जिन्हें आप जानते हैं और विश्वास करते हैं.

Credit: Freepik

अपने अकाउंट्स को लगातार मॉनिटर करें

    अपने बैंक, सोशल मीडिया और अन्य अकाउंट्स की एक्टिविटीज को लगातार चेक करें. किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी की सूचना तुरंत दें.

Credit: Freepik

ऑनलाइन अपलोड करते वक्त सावधानी बरतें

    कभी भी बिना सोचे-समझे अपनी फोटोज, वीडियो या अन्य पर्सनल मैटेरियल इंटरनेट पर न अपलोड करें.

Credit: Freepik

सुरक्षित वेबसाइटों पर खरीदारी करें

    अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि वेबसाइट सुरक्षित (HTTPS)हो. कभी भी अनजान वेबसाइटों से सामान न खरीदें, खासकर अगर वे बहुत ही सस्ती कीमतों का वादा कर रही हों.

Credit: Freepik

अपने डिवाइस को अपडेट रखें

    अपने फोन, कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों को अपडेट रखें जिससे उनमें सुरक्षा संबंधी नई पैच और सुधार लागू हो सकें.

Credit: Freepik
More Stories