WhatsApp के डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Suraj Tiwari
2023/12/16 21:57:04 IST
डिलीट मैसेज
कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी ने मैसेज भेजा, लेकिन आपके बिना पढ़े ही वो डिलीट कर देता है.
वॉट्सऐप सेटिंग
इसके लिए अब आपको किसी तीसरे ऐप या माध्यम नहीं बल्कि वॉट्सऐप सेटिंग से आप ऐसा कर सकते हैं.
नया ऑप्शन
पहले ऐसा नहीं होता है लेकिन कुछ समय पहले ही WhatsApp ने मैसेज को लेकर डिलीट पर एवरीवन का ऑप्शन जोड़ा है.
ट्रिक
वहीं कई ऐसे यूजर हैं जो डिलीट मैसेज को पढ़ना चाहते हैं. इसके लिए आपके इस ट्रिक का प्रयोग करना होगा.
Notifications History
इसके लिए आपको WhatsApp के सेटिंग में जाना होगा. जहां आपको Notifications में जाकर Notifications History के विकल्प पर जाना होगा.
टॉगल
इसमें टॉगल को ऑन करना होगा. इसके बाद आपको 24 घंटे तक एक्सेस मिलेगा.
24 घंटे की सीमा
हालांकि इसकी कुछ सीमाएं हैं कि मैसेज आने के 24 घंटे के भीतर ही आपको ये ट्रिक अपनानी होगी.
वीडियो या फोटो
वहीं इसके तहत आप वीडियो या फोटोज नहीं देख सकते हैं.