इन मोबाइल नंबर से आती हैं Phone Calls? भूलकर भी न करें रिसीव


Shilpa Srivastava
2024/12/02 07:55:04 IST

साइबर स्कैम की बढ़ती घटनाएं

    पिछले 10 महीनों में 1500 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है, और लगभग 23 लाख शिकायतें दर्ज की गई हैं.

Credit: Freepik

सावधानी बरतना जरूरी

    इन स्कैम कॉल्स से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां अपनानी चाहिए.

Credit: Freepik

+84, +62, +60, +88 वाले नंबर

    अगर आपके पास इन कोड्स वाले नंबर से कॉल आती है, तो उसे रिसीव न करें. ये नंबर अक्सर स्कैम से जुड़े होते हैं.

Credit: Freepik

मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथोपिया

    इन देशों से आने वाले कॉल्स आमतौर पर धोखाधड़ी करने के लिए होते हैं.

Credit: Freepik

वीडियो कॉल्स

    ऐसे कॉल्स आमतौर पर वीडियो कॉल्स होते हैं, जो आपको धोखाधड़ी के जाल में फंसाने के लिए किए जाते हैं.

Credit: Freepik

भारतीय कोड वाले अनजान नंबर

    भारतीय मोबाइल कोड वाले अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स भी खतरनाक हो सकती हैं.

Credit: Freepik

TRAI के नाम पर फर्जी कॉल्स

    कई लोग फर्जी कॉल्स का शिकार हो जाते हैं, जैसे TRAI से आकर कहां जाता है कि सिम बंद हो जाएगी और आपको एक नंबर दबाने के लिए कहा जाता है.

Credit: Freepik

कॉल रिसीव करने से बचें

    अगर आपको ऐसा कोई कॉल आता है, तो उसे रिसीव ना करें और कॉल कट कर दें.

Credit: Freepik

स्कैम कॉल्स से सतर्क रहें

    सरकार और साइबर एक्सपर्ट्स की ओर से कई बार चेतावनियां जारी की गई हैं, जिससे लोग इन धोखाधड़ी कॉल्स से बचें.

Credit: Freepik
More Stories