हर कोई खरीद लेगा 4G Phone, कीमत सालभर के रिचार्ज के बराबर
Shilpa Srivastava
2024/03/13 16:21:59 IST
सस्ता 4G Phone
अमेजन पर JioPhone Prima 4G फोन मिल रहा है जिसकी कीमत 2,599 रुपये है.
Credit: Amazonकीमत रिचार्ज के बराबर
इस फोन की कीमत उतनी ही है जितना आपका एक साल का प्रीपेड रिचार्ज होता है.
Credit: Amazonऐप्स का सपोर्ट
इस फोन में कई ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा जिसमें YouTube, Whatsapp शामिल हैं.
Credit: AmazonUPI पेमेंट
इस फोन से आप आसानी से JioPAY के जरिए UPI पेमेंट कर पाएंगे.
Credit: Amazonकिसके लिए सही
जो लोग सेकेंडरी फोन केवल कॉल्स या मैसेज के लिए रखना चाहते हैं उनके लिए यह फोन सही है.
Credit: Amazonसोशल मीडिया
यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि को इस्तेमाल कर पाएंगे.
Credit: Jioदो कलर्स
इस फोन को येलो और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है.
Credit: Jioडिजाइन
इसका डिजाइन काफी अच्छा है. यह एक कीपैड वाला फोन है.
Credit: Jioवारंटी
इस फोन के साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है.
Credit: Amazon