CES 2024: स्मार्ट रिंग्स से हैडसेट्स तक इन कमाल के प्रोडक्ट्स ने दी दस्तक
Shilpa Srivastava
2024/01/12 09:13:03 IST
Amazfit Helio Smart Ring
यह एक स्मार्ट रिंग है जिसका वजन महज 4 ग्राम है. यह 10ATM वॉटर रेटिंग के साथ आती है.
Rabbit R1
यह डिवाइस AI पर काम करती है. इसमें 2.88 इंच की टच स्क्रीन है. इससे गानें सुनना और मैसेज करना जैसे काम किए जा सकते हैं.
Hisense 110UX ULED TV
इसमें 110 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 10000 निट्स है. इसमें डॉल्बी एटमस फ्लैक्सकनेक्ट दिया गया है.
Sennheiser Momentum Sport
यह म्यूजिक डिवाइस तो है लेकिन इसके साथ ही इसमें हेल्थ मैट्रिक्स भी दिए गए हैं. यह टैम्प्रेचर मापने के साथ फिटनेस में भी मदद करता है.
Sony XR headsetम
यह प्रीमियम हेडसेट है जिसमें 4K OLED माइक्रोडिस्प्ले दिए गए हैं. इसमें क्वालकॉम XR2+ जनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है.
New Alexa skills
Amazon ने Alexa के लिए बेहतर स्किल्स उपलब्ध कराई हैं. यह यूजर के कहने पर म्यूजिक जनरेट कर सकते हैं.
Samsung SmartThings Map
यह स्मार्ट होम फीचर है जो यूजर को उनके घर का इंट्रैक्टिव मैप दिखाता है.
Casio G-Shock Rangeman HPR-1000
यह एक स्मार्टवॉच है. इसमें GPS इंट्रैक्शन की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही यह हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखेगी.
Bluetooth Auracast
ये हेडफोन्स कई डिवाइसेज से वायरलेस तरीके से कनेक्ट हो जाते हैं. यह एक साथ दो डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकते हैं.
LG C4 OLED TV
यह टीवी बेहद ही शानदार है. इसमें OLED पैनल और डॉल्बी एटमस की सुविधा दी गई है.