जरूरत से चुनौती तक, AI लाने से पहले इन बातों पर गौर करना जरूरी


Shilpa Srivastava
2024/02/13 14:19:11 IST

AI से GAI

    कंपनियां GAI (जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में खुद को बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं.

Credit: Canva

GAI लाएगा बदलाव

    GAI आने वाले समय में कई बदलाव लेकर आएगा जिससे काम करने का तरीका बदल जाएगा.

Credit: Canva

कंपनियां रखें ख्याल

    कंपनियों GAI लागू करते समय कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

Credit: Canva

सही स्ट्रैटजी

    GAI लागू करने के लिए एक सही स्ट्रैटजी की जरूरत है. खरीदने की बजाय बिल्ड करने पर जोर देना चाहिए.

Credit: Canva

स्किल डेवलपमेंट

    कंपनी के इम्प्लॉयज को ऐसी स्किल्स डेवलप करनी चाहिए जिसके साथ इस टेक्नोलॉजी का बेहतर तरह से इस्तेमाल कर पाएं.

Credit: Canva

इन्वेस्टमेंट

    GAI को लेकर इनवेस्मेंट करने से पहले सभी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट करने से नुकसान ही होगा.

Credit: Canva

सेल्फ अस्सेमेंट

    कंपनी के किस एरिया में GAI का इस्तेमाल किया जाएगा, इसे पहले ही समझ लेना चाहिए, जिससे बाद में दिक्कत न हो.

Credit: Canva

Gen AI की भूमिका

    GAI आने वाले समय में काफी अहम भूमिका निभाएगा. यह कई डिपार्टमेंट्स और इंडस्ट्री में कई टास्क्स को पूरा करने में मदद करेगा.

Credit: Canva

चैलेंजेज

    GAI की प्लानिंग करते हुए कंपनियों को आने वाले चैलेंजेज से निपटने की योजना जरूर बनानी चाहिए.

Credit: Canva
More Stories