अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग! 26 अरब लोगों का डाटा लीक


Shilpa Srivastava
2024/01/25 11:46:34 IST

हैकिंग के मामले बढ़े

    हैकिंग के मामले आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ने लगे हैं. 

हुई सबसे बड़ी हैकिंग

    हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग की बात बताई गई है.

डाटा लीक

    इस हैकिंग में 26 अरब लोगों का डाटा लीक हुआ है. 

रिपोर्ट आई सामने

    इस डाटा लीक में जो जानकारी चुराई गई हैं उनसे किसी की भी डिजिटल पहचान चोरी हो सकती है. 

इनका डाटा हुआ लीक

    चीन की इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Tencent QQ के यूजर्स का डाटा सबसे ज्यादा लीक हुआ है. 

क्या डाटा हुआ लीक

    Weibo, MySpace, X समेत कुछ अन्य डिटेल्स को चुराया गया है. 

कहां के यूजर्स हुए प्रभावित

    सबसे ज्यादा अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, फिलीपींस और तु्र्की के यूजर्स का डाटा लीक हुआ है. 

करें ये काम

    वैसे तो भारत का नाम इसमें नहीं है लेकिन फिर भी आपको अपने सभी अकाउंट्स के पासवर्ड बदल लेने चाहिए.

हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड

    आपको अपने हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड का चुनाव करना चाहिए. 

More Stories