सावधान, WhatsApp पर की गई एक गलती खिलाएगी जेल की हवा!
Shilpa Srivastava
2024/02/21 18:02:40 IST
WhatsApp मिस्टेक्स
WhatsApp पर की गई कुछ गलतियां आपको मुसीबत में डाल सकती हैं.
Credit: Canvaपहुंच जाएंगे जेल
आपकी एक छोटी-सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है.
Credit: Canvaफेक न्यूज
फेक मैसेज, वीडियो या ऐसा मैसेज जिससे दंगे फैल रहे हैं, शेयर करने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
Credit: Canvaधार्मिक भावनाएं
अगर आप कोई ऐसा मैसेज शेयर कर रहे हैं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं तो आपके खिलाफ रिपोर्ट हो सकती है.
Credit: Canvaग्रुप
किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा होने पर जो हिंसा भड़काने का काम करता हो, मुश्किल में फंस सकते हैं.
Credit: Canvaपुलिस जांच
दंगे होने पर ग्रुप्स को चेक किया जाता है और अगर आपको दोषी पाया गया तो जेल हो सकती है.
Credit: Canvaअश्लील कंटेंट
गलती से भी किसी ग्रुप में या इंडीविजुअल चैट में अश्लील कंटेंट शेयर न करें.
Credit: Canvaजाति को टारगेट करने पर
किसी की जाति को टारगेट करने पर या जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने पर आपको जेल हो सकती है.
Credit: Canvaकंपनी के नियम
कंपनी के कुछ नियम हैं जिनका पालन न करने पर यूजर को मुसीबत हो सकती है.
Credit: Canva