X यूजर्स के लिए Bad News, पोस्ट-लाइक-रिप्लाई के लिए देने होंगे पैसे!


Shilpa Srivastava
2024/04/16 12:17:42 IST

X चलाने के पैसे

    जल्द ही आपको X प्लेटफॉर्म को चलाने के पैसे देने पड़ सकते हैं.

Credit: Canva

एलन मस्क कमाएंगे पैसा

    एलन मस्क का पूरा ध्यान अब पैसे कमाने पर जा चुका है.

Credit: Google

बड़ी प्लानिंग

    एलन मस्क ने यूजर्स के पोस्ट करने के लिए पैसे लेने का फैसला किया है.

Credit: Google and X

देने होगी फीस

    इसके लिए यूजर्स को मामूली सा शुल्क देना होगा.

Credit: Canva

फेक अकाउंट में कमी

    फीस लगने से फेक अकाउंट में कमी आएगी. बॉट और फेक अकाउंट से होने वाले पोस्ट कम हो जाएंगे.

Credit: Canva

एकमात्र तरीका

    बॉट के पोस्ट को रोकने का यह एकमात्र तरीका है.

Credit: Canva

इसके भी देने होंगे पैसे

    पोस्ट के अलावा लाइक करने, बुकमार्क करने और रिप्लाई करने के भी देने होंगे पैसे.

Credit: Canva

चल रही टेस्टिंग

    फिलहाल इस पॉलिसी की टेस्टिंग चल रही है.

Credit: Google
More Stories