चोरों की आएगी शामत, Apple Security Camera बिना चेहरा देखे करेगा पहचान!
Shilpa Srivastava
2024/11/28 10:22:42 IST
Apple का नया पेटेंट
Apple ने एक सिक्योरिटी कैमरा तकनीक का पेटेंट हासिल किया है, जो व्यक्ति की पहचान चेहरे और फिजिकल कैरेक्टरस्टिक के आधार पर कर सकता है.
Credit: US Patentचेहरे और शरीर की पहचान
यह सिस्टम चेहरे की पहचान के साथ-साथ शरीर की कैरेक्टरस्टिक (जैसे कपड़े और शरीर के हिस्से) का भी विश्लेषण कर सकती है.
Credit: Freepikबॉडीप्रिंट की पहचान
अगर कैमरा किसी व्यक्ति का चेहरा नहीं देख पाता, तो वह शरीर के प्रिंट (बॉडीप्रिंट) से व्यक्ति की पहचान कर सकेगा.
Credit: Freepikडीप लर्निंग तकनीक
कैमरा सिस्टम घर में आने वाले लोगों की तस्वीरें इक्ट्ठा करता है और डीप लर्निंग का इस्तेमाल करके उनकी फिजिकल कैरेक्टरस्टिक का एनलिसिस करता है.
Credit: Freepikरियल-टाइम नोटिफिकेशन
जब सिस्टम किसी व्यक्ति को पहचान लेता है, तो वह यूजर को एक नोटिफिकेशन भेजता है, और यूजर लाइव फीड देख सकते हैं.
Credit: Freepikस्मार्ट होम इंटीग्रेशन
यह तकनीक स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ इंटीग्रेट हो सकता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस में सुधार हो सकता है.
Credit: Freepikसुरक्षा में सुधार
घर में आने वाले अननोन लोगों की पहचान करने के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: Freepikप्राइवेसी और सुरक्षा
Apple की यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को उनके डाटा और सुरक्षा पर ज्यादा कंट्रोल देने की दिशा में एक अहम कदम है.
Credit: Freepikस्मार्ट होम में बड़ी छलांग
इस पेटेंट से स्मार्ट होम क्षेत्र में Apple एक नई दिशा की ओर बढ़ सकता है.
Credit: Freepik