Samsung-LG पर मेहरबान Apple! जानें क्यों लूटा रही 239927875000 रुपये?


India Daily Live
2024/03/11 13:44:14 IST

OLED डिस्प्ले

    नए iPad Pro में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: Apple

iPad Pro में नई डिस्प्ले

    Apple iPad Pro में नई डिस्प्ले लगाई जाएंगी जिसके लिए सैमसंग-एलजी के साथ कंपनी काम कर रही है.

Credit: Apple

8.5 मिलियन डिस्प्ले

    सैमसंग और एलजी दोनों मिलकर iPad Pro के लिए 8.5 मिलियन OLED डिस्प्ले पैनल बना रही हैं.

Credit: Apple

एप्पल दे रही कितना पैसा

    11 इंच वाली डिस्प्ले के लिए 290 डॉलर और 12.9 इंच वाली डिस्प्ले के लिए 390 डॉलर का पेमेंट किया जा रहा है.

Credit: Apple

टोटल अमाउंट

    पूरे ऑर्डर के लिए एप्पल कंपनी सैमसंग-एलजी को 2.9 बिलियन डॉलर का पेमेंट कर रही है.

Credit: Apple

चीन को छोड़ा पीछे

    सैमसंग-एलजी कंपनी टीवी और स्मार्टफोन्स के लिए OLED पैनल बनाने पर काम कर रही है.

Credit: Google

फोल्डेबल फोन

    चीन ने ग्लोबल OLED मार्केट में फोल्डेबल फोन्स के लिए 42 फीसद का योगदान दिया है.

Credit: Google
More Stories