भई वाह, 40 मीटर गहरे पानी में भी चलेगा iPhone!
Shilpa Srivastava
2024/02/08 13:40:37 IST
iPhone का नया फीचर
iPhone में जल्द ही Underwater Mode फीचर आ सकता है.
Credit: CanvaApple ने फाइल किया पेटेंट
इस फीचर के लिए कंपनी ने अमेरिका में एक पेटेंट फाइल किया है.
Credit: Appleस्पेशल डिजाइन
iPhone में एक स्पेशल इंटरफेस दिया जा सकता है जिससे फोन को पानी में इस्तेमाल कर पाएंगे.
Credit: Canvaक्या होगा नाम
इस इंटरफेस का नाम Underwater User Interface हो सकता है.
Credit: Canvaकब होगा लॉन्च
अंदरवॉटर मोड कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
Credit: Canvaमौजूदा फीचर
अभी ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसमें आईफोन गीला होने पर चलाया जा सके.
Credit: Canvaअन्य फीचर
फिजिकल बटन पर भी कई नए फीचर्स दिए जाएंगे.
Credit: Canvaवॉल्यूम बटन
अपडेट के बाद जूम के लिए वॉल्यूम रॉकटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Credit: CanvaWatch है वॉटर रेसिस्टेंस
Apple Watch Ultra में पहले से ही यह फीचर है. इसे पहनकर 40 मीटर की गहराई तक जाया जा सकता है.
Credit: Apple