Apple ने 2024 में इन 15 प्रोडक्ट्स को कहा अलविदा, देखें लिस्ट
Shilpa Srivastava
2024/11/26 14:50:51 IST
Magic Mouse, Magic Trackpad और Magic Keyboard (Lightning पोर्ट)
Apple ने USB-C पोर्ट वाले नए Magic Mouse, Trackpad और Keyboard को लॉन्च किया, जिससे पुराने Lightning पोर्ट वाले मॉडल्स को बंद कर दिया गया.
Credit: AppleAirPods 2nd जनरेशन और AirPods Max (Lightning पोर्ट)
AirPods 2nd Gen और AirPods Max को अब USB-C पोर्ट वाले वर्जन से बदल दिया गया है.
Credit: Apple6th Gen iPad mini
Apple ने 6th Gen iPad mini को नए Apple Intelligence वर्जन से बदल दिया है.
Credit: AppleM3 iMac
M3 iMac को अब M4 iMac द्वारा बदल दिया गया है, जो पहले जैसा ही दिखता है लेकिन इसमें ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर है.
Credit: AppleApple Watch Series 9
Apple ने नए और बेहतर फीचर्स वाले Watch Series 10 को लॉन्च किया, जिसके साथ Apple Watch Series 9 को अब बंद कर दिया गया है.
Credit: AppleM3 MacBook Pro
M4 MacBook Pro लाइनअप के आने के साथ M3 MacBook Pro को अब बंद कर दिया गया है.
Credit: AppleiPhone 13
इसे भी iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद बंद कर दिया गया है.
Credit: AppleM2 Mac mini
M2 Mac mini को छोटे और पावरफुल M4 Mac mini द्वारा रिप्लेस किए गए हैं. यह स्टूडेंट्स और डेवलपर्स के बीच लोकप्रिय था.
Credit: AppleFineWoven iPhone केस
यह केस यूजर्स द्वारा नपसंद किए जाने के बाद अब बंद कर दिया गया है. यह बहुत जल्दी खराब हो जाता था.
Credit: AppleMacBook Air M1
यह MacBook Air का आखिरी हैवी डिजाइन था और Apple Silicon ऑपरेटेड पहले Macs में से एक था. अब इसे बंद कर दिया गया है, लेकिन थर्ड पार्टी सेलर्स के पास उपलब्ध है.
Credit: AppleiPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max
iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद, इन हाई-एंड iPhones को बंद कर दिया गया है, जो अब डिस्काउंटेड कीमतों पर मिल सकते हैं.
Credit: Apple