India Daily Webstory

आपकी एक गलती और बन जाएगा आपके iPhone और Airpods का क्लोन! 


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2024/01/24 14:27:20 IST
iPhone की लोकप्रियता

iPhone की लोकप्रियता

    iPhone और Airpods की लोकप्रियता जितनी ज्यादा है, उतनी ही धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है.

India Daily
बन जाता है क्लोन

बन जाता है क्लोन

    iPhone और Airpods का क्लोन आसानी से बनाया जा सकता है. 

India Daily
हो न जाए धोखा

हो न जाए धोखा

    इन क्लोन्स को ऑनलाइन सेल किया जाता है और लोग बंपर डिस्काउंट के चक्कर में इन्हें खरीद लेते हैं. 

India Daily
यूजर के साथ हुआ धोखा

यूजर के साथ हुआ धोखा

    एक इंस्टा यूजर ने बताया कि उनके Airpods ने अचानक काम करना बंद कर दिया.

India Daily
क्लोन Airpods 

क्लोन Airpods 

    सर्विस सेंटर जाने के बाद पता चला कि उनके पास Airpods का क्लोन मौजूद था. 

India Daily
कैसे हुआ ये

कैसे हुआ ये

    यूजर ने कई बार वीडियो में अपने Airpods दिखाए थे जिसके बाद उसके सीरियल नंबर को लीक कर लिया गया.

India Daily
यूजर ने किया ये काम

यूजर ने किया ये काम

    इसके बाद यूजर तुरंत एप्पल सर्विस सेंटर गया और अपना सीरियल नंबर रिस्टोर कराया. इसके लिए उसे बिल दिखाना पड़ा.

India Daily
ऐसे होती है क्लोनिंग

ऐसे होती है क्लोनिंग

    क्लोन प्रोडक्ट बनाने के लिए ओरिजनल प्रोडक्ट का IMEI या सीरीयल नंबर कॉपी किया जाता है. 

India Daily
नकली प्रोडक्ट पर होता है पेस्ट

नकली प्रोडक्ट पर होता है पेस्ट

    फिर इस नंबर को क्लोन प्रोडक्ट पर पेस्ट कर दिया जाता है.

India Daily
न करें ये गलती

न करें ये गलती

    भूलकर भी अपने किसी प्रोडक्ट का सीरीयल नंबर या IMEI नंबर शेयर न करें, वरना आपको भी इस परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. 

India Daily
More Stories