Amazon Prime Video में बड़ा बदलाव, अब देने होंगे ज्यादा पैसे
Antriksh Singh
2024/01/30 21:37:25 IST
अमेजन प्राइम वीडियो
नेटफ्लिक्स की तरह अमेजन प्राइम वीडियो एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे किफायती माना जाता है.
Credit: Social Mediaमहंगी होने जा रही है सर्विस
लेकिन अब ये सर्विस भी महंगी होने जा रही है. यानी आपको ज्यादा पैसा इसके लिए खर्च करना होगा.
Credit: Social Mediaनई नीति
असल में अमेजन प्राइम वीडियो की नई नीति के तहत अगर आप 29 जनवरी तक अतिरिक्त पैसा नहीं देते हैं आपका वीडियो अनुभव खराब हो सकता है.
Credit: Social Mediaइन देशों में हो चुकी है शुरुआत
आपको तब कंटेंट के बीच-बीच में विज्ञापन दिखाए जाएंगे और अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी व कनाडा जैसे देशों में इसकी शुरुआत हो चुकी है.
Credit: Social Mediaइन मेंबर्स को चिंता की जरूरत नहीं
हालांकि पुराने मेंबर को अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इंडिया में भी इन बदलावों को लेकर अपडेट नहीं आई है.
Credit: Social Mediaभारत में कितना देना होगा
यानी भारत में अभी तय नहीं है कि अमेजन प्राइम वीडियो की नई पॉलिसी के तहत आपको कितना एक्स्ट्रा चार्ज देना है.
Credit: Social Mediaअमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन
आमतौर पर प्राइम वीडियो देखने वालों के पास अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन होता है. जिसमें आपको और भी फायदे मिलते हैं.
Credit: Social Mediaप्राइम सब्सक्रिप्शन में क्या मिलता है
अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहते वीडियो के अलावा ऐड फ्री म्यूजिक, प्राइम डिलीवरी के ऑप्शन भी मिलते हैं.
Credit: Social Media