AI Ghibli के ये 7 बड़े ब्लंडर, जानकर सिर पकड़ लेंगे
Babli Rautela
2025/04/03 16:22:51 IST
सिंदूरदान समारोह की फोटो
इस फोटो में एक शादीशुदा जोड़ा सिंदूरदान समारोह के बाद तस्वीर खिंचवाता हुआ दिखाई दे रहा है. चैटजीपीटी के फीचर ने दुल्हन के पकड़े गए कपड़े के टुकड़े को नवजात शिशु में बदल दिया.
Credit: Xकॉमेडियन नीति पल्टा
कॉमेडियन नीति पल्टा की साझा की गई एक तस्वीर में वह अपने ट्रेनर के पीछे खड़े होकर एक बारबेल उठाती हुई दिखाई दे रही हैं. चैटजीपीटी वाली तस्वीर में उनके ट्रेनर के शरीर में एक अतिरिक्त सिर जोड़ा गया है.
Credit: Xएक के हाथ को एक्सट्रा जोड़ा
इमेज जनरेटर ने एक व्यक्ति को तीन लोगों की तस्वीर से पूरी तरह से हटा दिया और उसमें दिखाए गए व्यक्तियों में से एक के हाथ को एक्सट्रा जोड़ दिया.
Credit: Xतीन पैरों के साथ फोटो
AI द्वारा जनरेट की गई इस फोटो में एक व्यक्ति को तीन पैरों के साथ दिखाया गया है.
Credit: Xसबको प्रेग्नेंट कर दिया
एक एक्स यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, जिसमें दिखाया गया है कि AI सभी महिलाओं को असली तस्वीर में मौजूद महिला के बजाय प्रेग्नेंट दिखा रहा है.
Credit: Xलिंग को बदला
इस तस्वीर में स्टूडियो घिबली ने इस आदमी के लिंग को बदलते हुए लड़की बना दिया है.
Credit: X