AI ने मुर्दे को किया जिंदा! कातिलों का खुला राज


Gyanendra Tiwari
2024/01/25 12:38:54 IST

AI

    AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जा रहा है.

AI की मदद

    छोटे से काम से लेकर बड़े काम तक हर एक चीज में AI की मदद ली जा रही है.

AI ने मुर्दे को जिंदा किया!

    अब खबर ये भी आ गई है कि AI ने मुर्दे को जिंदा कर दिया है. जी हां आप सही सुन रहे हैं.

मृतक की तस्वीर

    खबरों की मानें तो पुलिस ने एक मृतक की ऐसी तस्वीर बनाई है जिसमें वह जिंदा दिख रहा है.

मर्डर मिस्ट्री

    एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस ने AI की मदद से मृतक की आंखें खोलीं, होंठों का रंग वापस लाया और बैकग्राउंड का रंग बदल दिया ताकि मरने वाली की शक्ल पता चल पाए कि वो जब जिंदा था तो कैसे दिखता था.

मृतक हितेंद्र

    पुलिस ने एआई की मदद से पाया कि मृतक 35 वर्षीय हितेंद्र सिंह है.

पकड़े गए कातिल

    पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रॉकी, जेम्स और एनी ने पैसों के चक्कर में हितेंद्र सिंह की हत्या करके उसका शव फेंक दिया था.

800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण

    पुलिस ने एआई की मदद से 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया तब जाकर हत्यारों के बारे में पता चल पाया.

लावारिस लाशों की होगी पहचान

    इस क्रांति के बाद अब लावारिस लाशों की पहचान करने में मदद मिलेगी.

अपराधियों की होगी पहचान

    अभी तक फरार अपराधियों का आर्टिस्ट की मदद से स्केच बनाया जाता था लेकिन अब एआई की मदद से फरार अपराधियों की पहचान बड़े आराम से की जा सकेगी.   

More Stories