खतरनाक है ChatGPT! अब कॉपी कर ली इस एक्ट्रेस की आवाज
India Daily Live
2024/05/21 11:25:24 IST
स्कार्लेट को लगा शॉक
ChatGPT 4o के लिए स्कार्लेट जोहानसन ने अपनी आवाज देने से मना करने के बाद उन्होंने इस पर अपनी ही जैसी आवाज सुनी.
Credit: Instagramकंपनी पर किया केस
स्कार्लेट ने के वकीलों ने Sky की आवाज हटाने के लिए कहा जो ChatGPT 4o चैटबॉट में नई आवाजों में से एक है.
Credit: Instagramदोस्तों से चला पता
रिक्वेस्ट मना करने के 9 महीने के बाद उनके दोस्तों ने बताया कि Sky नाम का लेटेस्ट सिस्टम एकदम उसी की तरह बात कर रहा है.
Credit: Canvaनहीं बता सके अंतर
स्कार्लेट ने कहा कि वो आवाज उनकी आवाज से इतनी मिलती थी कि कोई भी दोनों आवाज में अंतर नहीं बता सका.
Credit: InstagramOpenAI का जवाब
कंपनी ने कहा कि वो Sky को रोक रहे हैं जिससे वो इस मामले पर काम कर सकें.
Credit: Instagramक्या कहा कंपनी ने
OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि AI वॉयसेज को जानबूझकर किसी सेलिब्रिटी की आवाज की नकल नहीं करनी चाहिए.
Credit: Canvaआवाज की नहीं हुई नकल
Sky की आवाज स्कार्लेट की नकल नहीं है. जिसने ये आवाज दी है वो एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं.
Credit: Googleइनकी तरह हैं
Sky, ChatGPT पर उपलब्ध कई आवाजों में से एक है.
Credit: Googleयहां से ली गई आवाज
OpenAI ने कहा, "वॉयस सैंपल उन वॉयस आर्टिस्ट से ली गई हैं जिनके साथ हमने उन्हें बनाने की साझेदारी की है.
Credit: Instagram