नया स्मार्टफोन खरीदते समय जरूर सोच लें ये 9 बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना
India Daily Live
2024/10/03 14:35:16 IST
बजट
फोन खरीदने से पहले बजट तय करें जिससे आप पर ज्यादा बोझ न पड़े.
Credit: Freepikब्रांड और मॉडल
फोन खरीदने से पहले दिमाग में सोच लें कि कौन से ब्रांड का कौन-सा मॉडल चाहिए.
Credit: Freepikप्रोसेसर
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर का होना काफी जरूरी है तो इसे जरूर चेक करें.
Credit: Freepikरैम और स्टोरेज
6GB न्यूनतम रैम और 128GB न्यूनतम स्टोरेज वाला फोन ही सही काम करता है.
Credit: Freepikकैमरा
फोन में कैमरा अच्छा होना जरूरी है जिससे आप बढ़िया फोटोग्राफी कर पाएंगे.
Credit: Freepikबैटरी लाइफ
फोन की बैटरी लाइफ लंबी होनी जरूरी है. इससे फोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
Credit: Freepikस्क्रीन क्वालिटी
सही स्क्रीन साइज और उसकी वीडियो क्वालिटी किसी भी फोन के लिए जरूरी है तो इसका ध्यान रखें.
Credit: Freepikऑपरेटिंग सिस्टम
अपनी जरूरत के हिसाब से देखें कि एंड्रॉइड या iOS में से आपको कौन-सा फोन लेना है.
Credit: Freepikयूजर रिव्यू
जो फोन खरीदना चाहते हैं उनका रिव्यू जरूर पढ़ें जिससे आप सही फैसला ले पाएं.
Credit: Freepik