इन 9 फीचर्स से बदल जाएगा फोन इस्तेमाल करने का तरीका


Shilpa Srivastava
2024/01/20 06:56:54 IST

Samsung में मिलेंगे ये 9 फीचर्स

    Galaxy S24 सीरीज में तो ये 9 फीचर्स दिए ही जाएंगे। साथ ही जल्द ही कुछ पुरानी सीरीज में भी ये 9 फीचर्स दिए जाएंगे। 

Live Translate: 

    कॉल के दौरान सामने वाले व्यक्ति की बात आपकी भाषा में सुनाई देगी. यह दूसरी भाषा को लाइव ट्रांसलेट करेगा. 

Interpreter

    इस फीचर के जरिए लाइव कॉवर्सेशन तुरंत ही स्प्लिट स्क्रीन पर ट्रांसलेट की जा सकेंगी.

Chat Assist

    आप जो भी मैसेज आप लिखेंगे, उसकी टोनैलिटी चेंज कर पाएंगे. इससे भाषा थोड़ी प्रोफेशनल या लाइट कर दी जाएगी.

Android Auto

    कार में एंड्रॉइड ऑटो से कनेक्टेड Galaxy AI फोन पर जो भी मैसेजेज आएंगे उन्हें समराइज कर दिया जाएगा. 

Note Assist

    Samsung Notes इस्तेमाल करते समय Note Assist AI जनरेटेड लंबे नोट्स को समराइज किया जा सकेगा.

Circle to Search

    आप किसी भी फोटो पर सर्कल कर उस हिस्से को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए फोटो को होल्ड रखना होगा. 

Instant Slo-Mo

    किसी भी वीडियो पर लॉन्ग प्रेस करके आसानी स्लो-मोशन वीडियो बनाई जा सकेंगी. 

Edit Suggestion

    खींची गई किसी भी फोटो में सिंपल चेंजेज से लेकर कंट्रास्ट या हाइलाइट्स तक, फोटो में कई चीजों को बदला जा सकेगा. 

More Stories