अभी तक नहीं जानते हैं क्या है PAN 2.0? कंफ्यूजन करें दूर


Shilpa Srivastava
2024/11/27 13:44:05 IST

PAN 2.0 क्या है

    यह एक नया सिस्टम है जिसके जरिए धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जाएगी और इसके बाद प्रोसेस पेपरलेस हो जाएगा.

Credit: Social Media

PAN 2.0 की शुरुआत

    इनकम टैक्स ने PAN 2.0 सिस्टम पेश किया है, जो टैक्सपेयर्स सर्विसेज को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

Credit: Social Media

मौजूदा PAN कार्ड की वैधता

    मौजूदा PAN कार्ड धारकों को फिर से PAN के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है. आपका पुराना PAN कार्ड नए सिस्टम के तहत वैध रहेगा. केवल अगर आप डायनेमिक QR कोड के साथ एक नया कार्ड चाहते हैं, तो आपको अप्लाई करना होगा.

Credit: Social Media

पेपरलेस प्रक्रिया

    PAN 2.0 पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे सभी सर्विसेज की प्रोसेसिंग तेज होती है. e-PAN सीधे आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा, जिससे इंतजार का समय और पेपरलेस हो जाएगा.

Credit: Social Media

डुप्लीकेट PAN के खिलाफ सुरक्षा

    PAN 2.0 तकनीक के मामले में बढ़िया है और डुप्लीकेट PAN मामलों की पहचान और समाधान करने में सक्षम है. अगर आपके पास एक से ज्यादा PAN है, तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित करना होगा.

Credit: Social Media

सेंट्रलाइज्ड सिस्टम

    नए सिस्टम में एक सेंट्रलाइज्ड सिस्टम है, जो डुप्लीकेट PAN के जारी होने की संभावना को कम करता है और सुनिश्चित करता है कि केवल एक PAN ही जारी किया जाए.

Credit: Social Media

फास्ट प्रोसेसिंग

    PAN 2.0 में प्रक्रिया तेजी से होगी, जिससे टैक्सपेयर्स को अपने PAN के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और सर्विसेज तेजी से मिलेंगी.

Credit: Social Media

एडवांस तकनीक का इस्तेमाल

    इस सिस्टम में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे PAN कार्ड धारकों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके.

Credit: Social Media

डायनेमिक QR कोड

    अगर आपको एक नए कार्ड की जरूरत होती है, तो यह डायनेमिक QR कोड के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

Credit: Social Media
More Stories