सोने से पहले फोन पर किए गए ये 7 काम आज ही कर दें बंद
India Daily Live
2024/06/14 09:29:25 IST
सोशल मीडिया
अगर आपको सोने से पहले सोशल मीडिया चेक करना पसंद है तो यह आदत आज ही बदल दें. इससे आपका दिमाग शांत नहीं हो पाता है.
Credit: Canvaईमेल रिप्लाई
सोने से पहले ऑफिस के किसी भी मेल का रिप्लाई दें. ऑफिस का काम ऑफिस में करें और घर पर स्ट्रेस को कम करें.
Credit: Canvaवीडियो देखना
सोने से पहले फोन में वीडिया देखना या किसी शो को स्ट्रीम करना सही नहीं है. इससे नींद में कमी आती है.
मोबाइल गेम
फोन में रात को गेमिंग करने से नींद में खलल पड़ती है और आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
Credit: Canvaअलार्म
फोन के अलार्म सेट करने के बहाने में हम फोन में कुछ न कुछ करने लग जाते हैं जिससे नींद में खलल पड़ जाती है.
Credit: Canvaइंटरनेट ब्राउज
सोने से पहले आपको इंटरनेट को ब्राउज नहीं करना चाहिए. इससे न तो दिमाग शांत होता है और न ही नींद पूरी होती है.
Credit: Canvaphone_bad_habits_(5)
सोने से पहले फोन पर दोस्तों के साथ कोई भी ऐसी बातचीत शुरू न करें जिसका कोई अंत ही न हो.
Credit: Canvaध्यान रखें
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे आपकी फोन की आदत कम हो पाए.
Credit: Canvaपूरी होगी नींद
इन 7 आदतों को छोड़ देंगे तो आपकी नींद भी पूरी हो जाएगी.
Credit: Canva