करेंगे ये 5 काम तो सालों साल चलेगी Laptop की बैटरी
India Daily Live
2024/03/09 10:19:00 IST
लैपटॉप बैटरी
लैपटॉप इस्तेमाल करते समय उसकी बैटरी का भी ख्याल रखना पड़ता है.
Credit: Canvaहो जाएगी खराब
अगर ख्याल न रखा जाए तो लैपटॉप की बैटरी खराब हो सकती है.
Credit: Canvaकम हो जाएगी लाइफ
गलत तरह से इस्तेमाल करने पर लैपटॉप की बैटरी लाइफ खराब हो सकती है.
Credit: Canva5 बातों का रखें ख्याल
लैपटॉप की बैटरी को लंबी समय तक सही रखने के लिए ये 5 काम जरूर करें.
Credit: Canvaओवरनाइट चार्जिंग
लैपटॉप की बैटरी को ओवरनाइट चार्जिंग पर लगाकर रखने से इसकी बैटरी खराब हो सकती है.
Credit: Canvaलैपटॉप चार्जिंग
लैपटॉप को किसी ऐसी जगह चार्ज करें जहां वेंटिलेशन अच्छा हो. इससे बैटरी गर्म नहीं होती है.
Credit: Canvaफुल चार्ज
लैपटॉप की बैटरी को कभी भी फुल चार्ज न करें. हमेशा 80 फीसद तक ही इसे चार्ज करें. इससे बैटरी लाइफ ठीक रहती है.
Credit: Canvaसही चार्जर
लैपटॉप के ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें.
Credit: Canvaचार्जिंग के दौरान इस्तेमाल
चार्जिंग के समय लैपटॉप इस्तेमाल करना सही नहीं है इससे बैटरी लाइफ खराब हो सकती है.
Credit: Canva