
करेंगे ये 5 काम तो Smartphone कभी नहीं होगा Hang!
Shilpa Srivastava
2024/02/02 10:44:44 IST

क्यों होता है फोन हैंग?
फोन हैंग होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें पुराना OS और खराब हार्डवेयर भी शामिल हैं.
Credit: Canva
आसानी से करें ठीक
इस समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसके लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
Credit: Canva
फुल मेमोरी
अगर फोन की मेमोरी फुल हो जाए तो उसे समय-समय पर खाली कर लें.
Credit: Canva
ऐप्स
बेकार की ऐप्स को डिलीट कर दें. कई बार ऐप्स में बग होते हैं जो फोन को हैंग करते हैं.
Credit: Freepik
OS अपडेट
फोन को हमेशा अप टू डेट रखें. पुराना सॉफ्टवेयर फोन को हैंग करने का कारण होता है.
Credit: Freepik
फिजिकल खराबी
अगर फोन फिजिकल तौर पर डैमेज होता है तो भी फोन हैंग हो सकता है.
Credit: Freepik
फैक्ट्री रीसेट
अगर कोई भी तरीका काम न आए तो फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें.
Credit: Freepik
न करें ये काम
फोन पर ज्यादा लोड डालना और थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना फोन की लाइफ कम कर सकता है.
Credit: Canva