न के बराबर आएगा बिजली का बिल अगर करेंगे ये 5 काम!


Shilpa Srivastava
2024/04/12 12:29:04 IST

गर्मी में बिजली बिल ज्यादा

    गर्मी के मौसम में बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है.

Credit: Canva

जेब हो जाती है ढीली

    कई बार तो हजारों में बिल आ जाता है जो देना भारी पड़ जाता है.

Credit: Canva

5 टिप्स करें फॉलो

    बिजली का बिल बचाना है तो ये 5 टिप्स फॉलो करनी होंगी.

Credit: Canva

सोलर एनर्जी

    घर पर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करें जिससे रात में इसे इस्तेमाल किया जा सके और बिजली का बिल कम आए.

Credit: Canva

लाइट्स ऑफ

    जब आप अप्लायंस या लाइट का इस्तेमाल न कर रहे हों तो उन्हें बंद कर दें.

Credit: Canva

LED लाइट

    घर में LED लाइट का इस्तेमाल करें जिससे बिजली बचती है.

Credit: Canva

रूफ को करें इनस्यूलेट

    घर की सीलिंग को इनस्यूलेट कर 20 फीसद तक बिजली बचाई जा सकती है.

Credit: Canva

कपड़े धोने में बचाएं बिजली

    कपड़े धोते समय वॉशिंग साइकल को कम रखें और पानी भरते समय मशीन ऑन न करें.

Credit: Canva
More Stories