ठग का नंबर है *401*… गलती से भी न कर दें डायल


Shilpa Srivastava
2024/01/15 14:58:41 IST

स्कैम अलर्ट

    एक नया स्कैम चल रहा है जो आपके बैंक अकाउंट को पूरी तरह से खाली कर सकता है. 

सिम कार्ड फॉर्ज

    इस स्कैम के जरिए आपके नाम से नया सिम कार्ड भी लिया जा सकता है. 

401 Scam

    401 Scam के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है. इस नंबर को डायल करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाएगा. 

सरकार ने जारी किया अलर्ट 

    सरकार ने इस स्कैम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. साथ ही इसके लिए एक पोस्ट भी साझा किया है. 

हैकर्स फंसाते हैं जाल में

    यूजर्स को पार्सल डिलीवरी का कॉल आता है और जब यूजर कहते हैं कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं मंगवाया है तो उन्हें नंबर डायल करने के लिए कहा जाता है. 

ठग का नंबर *401* 

    पार्सल कैंसिल करने के लिए हैकर्स *401* नंबर डायल करने के लिए कहते हैं. इससे यूजर की सभी कॉल्स हैकर के पास फॉरवर्ड हो जाती हैं. 

लेते हैं नया सिम

    ऐसा करके हैकर्स आपके नाम से सिम निकलवाते हैं और आपका नंबर बंद हो जाता है. 

अकाउंट में लगाते हैं सेंध

    एक बार आपकी सिम निकलवाने के बाद आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं. क्योंकि सारे OTP इसी नंबर पर आते हैं. 

बिल्कुल न करें नंबर डायल

    इस स्कैम से बचना है तो आप किसी के भी कहने पर *401* नंबर डायल न करें. सिर्फ यही नहीं, कोई भी नंबर डायल न करें. 

More Stories