रॉकेट की स्पीड से चलेगा आपका पुराना स्मार्टफोन, बस कर लें ये काम


सॉफ्टवेयर अपडेट

    अपने फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेटेड रखें. इससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.

स्टोरेज

    बेकार की ऐप्स, फोटोज और फाइल्स को डिलीट कर फोन की स्टोरेज खाली करें.

Credit: Canva

बैकग्राउंड ऐप्स

    फोन में चल रही बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर दें. इससे बैटरी और मेमोरी दोनों बचती हैं.

Credit: Canva

एनिमेशन्स

    फोन के एनिमेशन्स को बंद कर दें. इससे परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी.

Credit: Canva

लाइटवेट लॉन्चर

    डिफॉल्ट लॉन्चर के बजाय आप किसी लाइटवेट लॉन्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Canva

विजेट्स

    फोन में मौजूद विजेट्स को कम कर दें क्योंकि इससे बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों पर असर पड़ता है.

Credit: Canva

ब्लॉटवेयर

    अगर इस्तेमाल न हो तो फोन से सभी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को हटा दें.

Credit: Canva

टास्क किलर

    टास्क किलर का इस्तेमाल करें जो बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद करता है.

Credit: Canva

कैशे क्लियर

    आपको फोन का कैशे क्लियर करना होगा. इससे स्टोरेज फ्री हो जाएगी और परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी.

Credit: Canva

फैक्ट्री रीसेट

    अगर किसी भी टिप से कुछ नहीं हो रहा है तो फोन को रिसेट कर दें.

Credit: Canva
More Stories