कॉल उठाते ही आ रही है ये आवाज? हो जाइए सावधान


कौन कर रहा है आपकी कॉल रिकॉर्ड:

    एक ऐसी कमाल की ट्रिक है जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है. 

इनबिल्ट होता है फीचर:

    कई स्मार्टफोन कंपनियां इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ फोन उपलब्ध कराती हैं. इसके जरिए आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

कैसे पता चलेगा कॉल हो रही है रिकॉर्ड?

    अगर कॉल के दौरान आपको बीच में एक बीप का साउंड आता है तो समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. 

लंबी बीप का मतलब:

    अगर फोन उठाते ही आपको एक लंबी बीप सुनाई देती है तो समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड होने वाली है. 

इस मैसेज पर दें ध्यान:

    कई बार फोन उठाते ही This Call May Be Recorded सुनाई देता है. ये भी कॉल रिकॉर्ड होने का संकेत है. 

हो सकता है गलत इस्तेमाल:

    अगर आपकी कॉल रिकॉर्ड हो जाती है तो उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. 

रखें ख्याल:

    जब भी कॉल पर बात करें तो इन सभी बातों का खास ख्याल रखें नहीं तो आप फंस सकते हैं. 

सतर्क रहना है जरूरी:

    इस तरह के मामलों में आपका सतर्क रहना बेहद जरूरी है नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. 

कॉल रिकॉर्ड करना है अवैध:

    बिना परमीशन कॉल रिकॉर्ड करना अवैध है. ऐसे में अगर कोई ऐसा करता है तो आप शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. 

More Stories