कौन है डॉन उदयभान, जिसने जवाहर पंडित को कर दिया था छलनी?


India Daily Live
2024/07/26 09:18:37 IST

उदयभान जेल से रिहा

    बीजेपी के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया जेल से रिहा हो गए हैं. उदयभान करवरिया गुरुवार सुबह रिहा कर दिए गए.

Credit: Social media

जवाहर पंडित की हत्या

    प्रयागराज में वर्ष 1996 में सपा के पूर्व विधायक जवाहर पंडित की हत्या के मामले में उदयभान करवरिया व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था.

Credit: Social media

यूपी की सियासत में हलचल

    इसी मामले में चार नवंबर, 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. उदयभान की रिहाई के बाद यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है.

Credit: Social media

जवाहर पंडित

    13 अगस्त 1996 को करवरिया भाइयों ने दिनदहाड़े समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी.

Credit: Social media

बड़ा ब्राह्मण चेहरा

    सियासत के जानकार मानते हैं कि उदयभान इलाहाबाद लोकसभा सीट में भाजपा की सियासत का बड़ा ब्राह्मण चेहरा रहे हैं.

Credit: Social media

बालू के ठेकों पर वर्चस्व

    करवरिया परिवार और पूर्व विधायक जवाहर पंडित के बीच बालू के ठेकों पर वर्चस्व को लेकर अदावत शुरू हुई थी.

Credit: Social media

कलराज मिश्रा ने दी थी गवाही

    जवाहर पंडित हत्याकांड में तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्रा ने करवरिया के पक्ष में गवाही दी थी.

Credit: Social media

इलाहाबाद में दबंगई

    कौशांबी के मंझनपुर के चकनारा गांव के रहने वाले करवरिया परिवार को पूरे म के लिए जाना जाता था.

Credit: Social media
More Stories