बोर्ड परीक्षा में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना होना पड़ेगा परेशान
Mohit Tiwari
2024/02/21 22:43:08 IST
22 फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
22 फरवरी 2024 से यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है.
Credit: freepikइतने विद्यार्थी देंगे एग्जाम
इस बार 55 लाख विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं.
Credit: freepikदो पाली में होंगी परीक्षाएं
इसमें परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 08:30 से 11:456 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 5:15 तक रहेगी.
Credit: freepikसमस्या पर इन नंबर्स पर करें संपर्क
परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए (1800 180 6607/8) इन हेल्प लाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए (1800 180 5310/12) इन हेल्प लाइन नंबर्स पर बात कर सकते हैं.
Credit: freepikइलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का न करें इस्तेमाल
एग्जाम सेंटर पर विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जाना है. ऐसा करने से आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है.
Credit: pexels30 मिनट पहले पहुंचे सेंटर
आपको 30 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
Credit: freepikकॉपियों पर होगा QR कोड
इस बार बोर्ड परीक्षा की कापियों पर QR कोड होगा और हर पेज पर सीरियल नंबर भी दर्ज होगा.
Credit: pexelsकलर में भी हुआ है बदलाव
इस साल कापियों की सिलाई और कलर में भी बदलाव किया गया है.
Credit: freepikइतने लाख टीचर्स करेंगे निगरानी
इस साल 2.75 लाख टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 137367 माध्यमिक और 125754 बेसिक टीचर्स शामिल हैं.
Credit: freepik