प्रयागराज में 'बंटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक हटेंगे नहीं' के क्यों लगे नारे?


India Daily Live
2024/11/11 14:50:26 IST

लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने छात्रों का प्रोटेस्ट

    प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने प्रदर्शन कर रहे कैंडीडेट्स को पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया है.

Credit: Social media

10 हजार छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन

    इस दौरान भगदड़ मचने से कई छात्र चोटिल हो गए. करीब 10 हजार छात्र अयोग के कार्यालय से थोड़ी दूर धरने पर बैठ गए हैं.

Credit: Social media

यूपी पीसीएस और RO/ARO छात्रों का प्रोटेस्ट

    आज यूपी पीसीएस और RO/ARO (रिव्यू और असिस्टेंट रिव्यू अफसर) परीक्षा के हजारों कैंडीडेट्स यूपी, MP, बिहार समेत कई राज्यों से आयोग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे है.

Credit: Social media

हजारों की संख्या में छात्रों का प्रदर्शन

    प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्रों ने लोक सेवा अयोग के बाहर हाथों में 'बंटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक हटेंगे नहीं' के नारे भी लगा रहे हैं. तो वहीं कुछ इसी नारे के साथ पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Credit: Social media

500 मीटर पहले ही पुलिस ने की बैरिकेडिंग

    प्रदर्शन पहले से ही तय होने के चलते पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी, जिसके लिए आयोग से करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी.

Credit: Social media

भगदड़ मचने की खबर

    बावजूद छात्रों की भीड़ में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है.

Credit: Social media

वन डे, वन शिफ्ट, नो नॉर्मलाइजेश

    यूपी लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की. यहीं से यह पूरा बवाल खड़ा हुआ.

Credit: Social media

क्यों हो रहा प्रोटेस्ट?

    दरअसल, अभ्यर्थी नहीं चाहते हैं कि परीक्षा दो दिन और एक से अधिक पालियों में आयोजित हो. इसके साथ ही वह चाहते हैं कि परीक्षा में मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

Credit: Social media

पहले भी हो चुका है प्रदर्शन

    बता दें कि अपनी इसी मांग को लेकर पहले भी हजारों अभ्यर्थियों ने 21 अक्तूबर को पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग का घेराव करके सड़क पर धरना दिया था.

Credit: Social media
More Stories