इंतजार होगा खत्म इस दिन शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट
Shanu Sharma
2024/10/11 18:11:46 IST
व्यस्त एयरपोर्टों में शामिल
दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में जाना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी से देश भर के लिए फ्लाइट सेवा दी जाती है.
Credit: Social mediaदिल्ली एयरपोर्ट को मिलेगी राहत
जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा भार है. अब जल्द ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को थोड़ी राहत मिलेगी.
Credit: Social mediaनोएडा एयरपोर्ट बनकर तैयार
नोएडा में बनाया जा रहा जेवर एयरपोर्ट का रनवे लगभग बनकर तैयार हो चुका है. जेवर एयरपोर्ट का रनवे लगभग 4 किमी का है.
Credit: Social mediaट्रायल शुरू
नोएडा रनवे पर हवाई जहाजों का ट्रायल शुरू हो गया है. अभी केवल ट्रायल के लिए लैंडिंग कराई जा रही है.
Credit: Social mediaजल्द शुरू होगी सेवा
अब तक के इस एक्सपेरिमेंट में सफलता मिली है. जिसका मतलब है जल्द ही सारी सेवाएं शुरु कर दी जाएगी.
Credit: Social mediaडीजीसीए देगा परमिशन
मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर डीजीसीए द्वारा ओके होता है तो 15 अक्टूबर तक कैलिब्रेशन सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.
Credit: Social mediaइस दिन होगा शुरू
जिसके बाद अगले साल अप्रैल महीने तक इस एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
Credit: Social mediaयात्रियों को भी राहत
इस एयरपोर्ट के तैयार हो जाने के बाद ना केवल दिल्ली एयरपोर्ट को राहत मिलेगी बल्कि यात्रियों को भी आराम होगा.
सफर होगा आसान
Credit: Social mediaसफर होगा आसान
गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा इलाके में रहने वाले लोगों के लिए सफर करना और भी ज्यादा आसान होगा.
Credit: Social media