
सीमा हैदर के पाकिस्तान में पैदा हुए 4 बच्चों की पूरी कुंडली
Babli Rautela
2025/03/18 10:05:22 IST

पाकिस्तान की सीमा हैदर
चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा में दिया बेटी को जन्म.
Credit: Social Media
PUBG से शुरू हुई लव स्टोरी
सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम PUBG मोबाइल के जरिए हुई थी शुरू.
Credit: Social Media
नेपाल में रचाई शादी
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू धर्म अपनाकर सीमा हैदर ने सचिन मीना से की शादी.
Credit: Social Media
सीमा हैदर का बेटा
शादी के बाद सीमा हैदर ने अपने बच्चों का नाम भी बदल दिया. सीमा ने आठ साल के बेटे फरहान अली का नया नाम राज रख दिया.
Credit: Social Media

तीन बेटियों का भी बदला नाम
तीन बेटियों फरवा, फरिहा बतूल और फरहा का नाम बदलकर प्रियंका, मुन्नी और परी रखा गया.
Credit: Social Media
पहला पति गुलाम हैदर
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर अब भी पाकिस्तान में ही रह रहे हैं.
Credit: Social Media
अपनाया हिंदू धर्म
सचिन से शादी के बाद और भारत में नई जिंदगी शुरू करने के लिए सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपनाया .
Credit: Social Media
ग्रेटर नोएडा में बसाया घर
ग्रेटर नोएडा में बस चुके सचिन और सीमा के घर अब नन्ही परी की किलकारी गूंजी है.
Credit: Social Media