'पहनेंगे पश्मीना शॉल, खाएंगे...', ऐसे भागेगी रामलला की ठंड
Sagar Bhardwaj
2024/11/10 19:04:35 IST
सर्दियों ने दी दस्तक
भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है.
Credit: Xरामलला के लिए खास इंतजाम
सर्दियां शुरू होते ही रामलला के गर्म कपड़ों, उनके खाने और उनके आराम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
Credit: Xक्या होगी रामलला की पोशाक
20 नवंबर को पड़ने वाली अगहन की पंचमी से रामलला को रजाई, पश्मीन शॉल और अन्य डिजाइनर वस्त्र पहनाए जाएंगे.
Credit: Xदिल्ली में हुई सिलाई
रामलला के सर्दियों के कपड़े दिल्ली में सिले व डिजाइन हुए हैं जिन्हें हवाई जहाज से अयोध्या लाया जाएगा.
Credit: Xसर्दी की डाइट
सर्दी के मौसम में रामलला को दही के स्थान पर सूखे मेवे के साथ रबड़ी-खीर का भोग लगाया जाएगा.
Credit: Xगुगगुने पानी से स्नान
20 नवंबर से रामलला गुनगुने पानी से स्नान करेंगे.
Credit: Xहीटर का इंतजाम
उन्हें गर्म रखने के लिए उनके गर्भगृह में हीटर लगाए जाएंगे.
Credit: Xबालरूप में विराजमान
राम मंदिर में भगवान राम बालरूप में विराजमान हैं इसलिए उनका एक बालक की तरह ही ख्याल रखा जाता है.
Credit: Xराजसी ठाट बाट
भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र थे इसलिए उनका लालन-पालन भी वैसे ही किया जाता है.
Credit: X