डेटिंग एप की Dirty Picture, रूम बुलाकर बनाया वीडियो फिर किया ब्लैकमेल
India Daily Live
2024/02/18 13:40:59 IST
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसको सुनते ही हर कोई हैरान है.
Credit: googleपैसे कमाने का नया तरीका
यहां कुछ बेरोजगारों ने पैसे कमाने का नया तरीका खोज लिया है और घर बैठे ही करोड़पति बन रहे हैं.
Credit: googleऑनलाइन डेटिंग एप
दरअसल, एक ग्रुप है जिसमें ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिये वह लोगों को फंसाते हैं फिर उनसे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो उसने इस रैकेट का भंडाफोड़ा.
Credit: googleदो पुरुष हुए गिरफ्तार
पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाने वाले इन लोगों को वसुंधरा कॉलोनी से पकड़ा जिसमें एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
Credit: googleरुम में बुलाकर वीडियो बनाया
पुलिस ने बताया कि ये ग्रुप डेटिंग ऐप के जरिए लोगों तक पहुंचता था और उनको रुम में बुलाकर वीडियो बनाकर उनसे पैसे लेते थे.
Credit: google1 करोड़ रुपये कमाए
इस ऐप के जरिए इन्होंने 1 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं.
Credit: googleडॉक्टर की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि एक डॉक्टर के शिकायत करने पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Credit: google