त्रिवेणी संगम पर टूटा आस्था का सैलाब, इतने लोगों ने लगाई डुबकी
Antima Pal
2025/02/03 23:00:35 IST
2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.
Credit: social mediaदेखने को मिला आस्था का सैलाब
त्रिवेणी संगम पर आस्था का सैलाब देखने को मिला है.
Credit: social mediaकरोड़ों की संख्या में लोगों ने डुबकी लगाई
बसंत पंचमी के मौके पर करोड़ों की संख्या में लोगों ने डुबकी लगाई है.
Credit: social mediaसीएम ने दी श्रद्धालुओं को बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पुण्य अवसर पर सभी साधु संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी.
Credit: social media13 अखाड़ों के संतों की संगम में पुण्य की डुबकी
तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत हिन्दू सनातन धर्म के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों के संतों की संगम में पुण्य की डुबकी से हुई.
Credit: social mediaअमृत स्नान में आस्था की बयार
बसंत पंचमी के अमृत स्नान में आस्था की बयार प्रवाहित हुई.
Credit: social mediaविधि-विधान से शोभा यात्रा निकाली
साधु-संन्यासियों के अखाड़ों ने पूरे विधि-विधान से शोभा यात्रा निकालते हुए अमृत स्नान किया.
Credit: social mediaजनमानस भाव विह्वल हो उठा
महाकुंभ में अमृत स्नान की अक्षुण्ण सनातन परंपरा को जीवंत होता देख आम जनमानस भाव विह्वल हो उठा.
Credit: social media