यूपी में 'शराबियों' की मौज, क्रिसमस-न्यू ईयर पर CM योगी का बड़ा तोहफा


Princy Sharma
2024/12/15 14:59:41 IST

सरकार

    उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस ईव और न्यू ईयर ईव के अवसर पर शराब बिक्री का समय बढ़ाने का फैसला किया है.

Credit: Pinterest

समय

    इन खास दिन पर शराब की दुकानें सामान्य समय (सुबह 10 बजे से रात 10 बजे) की बजाय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.

Credit: Pinterest

किन दिनों पर लागू होगा नियम?

    यह खास व्यवस्था 24 दिसंबर (क्रिसमस ईव), 25 दिसंबर (क्रिसमस डे), और 31 दिसंबर (न्यू ईयर ईव) पर लागू होगी.

Credit: Pinterest

लाइसेंस प्राप्त दुकान

    यह समय बढ़ोतरी केवल लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों पर लागू होगी.

Credit: Pinterest

सरकार का उद्देश्य

    यह कदम त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि लोगों को असुविधा न हो.

Credit: Pinterest

बाकी दिनों का समय

    सामान्य दिनों में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी.

Credit: Pinterest

आदेश का पालन

    सरकार ने आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बढ़े हुए समय में केवल लाइसेंसशुदा दुकानों पर ही शराब बिक्री हो।.

Credit: Pinterest

सुरक्षा के निर्देश

    त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए प्रशासन से सतर्क रहने को कहा गया है.

Credit: Pinterest
More Stories