मुरादाबाद क्यों होगा माधवनगर, बागेश्वर बाबा ने बताए कारण!
Mohit Tiwari
2024/03/19 10:27:44 IST
मुरादाबाद में चल रही है कथा
बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में हनुमान कथा कह रहे हैं.
Credit: googleकई जिलों के बदल गए हैं नाम
कथा के दौरान आए श्रद्धालुओं से बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में कई जिलों के नाम बदल गए हैं.
Credit: googleइस कारण मुरादाबाद का बदला जाना चाहिए नाम
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जहां पर सिद्धबली हनुमान मंदिर, हरिहर मंदिर, गड़गंगा, शीतला माता मंदिर, कालका माता, नीम करौली मंदिर होने के साथ ही जहां माता गंगा प्रकट हुई हों. ऐसी जगह को मुरादबाद कहना इन मंदिरों की अपमान करना है.
Credit: googleबदल देना चाहिए नाम
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर कर देना चाहिए.
Credit: googleइलाहाबाद का हो गया प्रयागराज
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया है. फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है तो मुरादनगर का नाम क्यों नहीं बदला जा सकता है.
Credit: googleचंद्रखूरी का नाम बदलने की भी कह चुके हैं बात
इसके पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने भी वहां के एक जिले चंद्रखूरी का नाम बदलने का प्रस्ताव दे चुके हैं.
Credit: google ये होना चाहिए नाम
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने चंद्रखूरी का नाम कौशल्या धाम रखने का प्रस्ताव रखा था.
Credit: googleभोपाल का भी बदले नाम
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपील की थी कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर देना चाहिए.
Credit: googleइन संत ने भी उठाई थी मांग
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पहले जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी यह मांग उठाई थी.
Credit: google