India Daily Webstory

तनोट माता मंदिर क्यों है 'चमत्कारी', सनी देओल से है खास कनेक्शन


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/10 14:13:50 IST
तनोट माता मंदिर

तनोट माता मंदिर

    बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.

India Daily
Credit: Social Media
मंदिर की दूरी

मंदिर की दूरी

    1250 साल पुराना यह मंदिर पूजनीय और महत्वपूर्ण माना जाता है. जो जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

India Daily
Credit: Social Media
पाकिस्तानी हमले और चमत्कार

पाकिस्तानी हमले और चमत्कार

    पाकिस्तान ने 3000 से अधिक बम बरसाए, लेकिन मंदिर को एक खरोंच भी नहीं आई.

India Daily
Credit: Social Media
युद्ध वाली देवी का मंदिर

युद्ध वाली देवी का मंदिर

    इसे 'युद्ध वाली देवी' के मंदिर के नाम से जाना जाता है, जहां माता ने जवानों की रक्षा की.

India Daily
Credit: Social Media
संग्रहालय में जीवित बम

संग्रहालय में जीवित बम

    मंदिर के संग्रहालय में पाकिस्तान द्वारा दागे गए जीवित बम आज भी रखे गए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
चमत्कारी शक्तियों की मान्यता

चमत्कारी शक्तियों की मान्यता

    1965 और 1971 के युद्ध में हजारों बमों के बावजूद मंदिर अडिग रहा, जिससे इसकी चमत्कारी शक्ति प्रसिद्ध है.

India Daily
Credit: Social Media
भारत में प्रसिद्धि

भारत में प्रसिद्धि

    तनोट माता के मंदिर की मान्यता और चमत्कार पूरे भारत में विख्यात हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories