टेलेंट की खान हैं तेजस्वी सूर्या की दुल्हनिया शिवश्री स्कंदप्रसाद?


Princy Sharma
2025/03/06 15:00:14 IST

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?

    शिवश्री स्कंदप्रसाद चेन्नई की एक प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम कलाकार हैं.

Credit: Pinterest

कब हुआ था जन्म

    शिवश्री का जन्म 1 अगस्त 1996 को हुआ था.

Credit: Pinterest

फैमिली बैकग्राउंड

    शिवश्री मृदंग वादक सीरकाझी श्री जे. स्कंदप्रसाद की बेटी हैं.

Credit: Pinterest

मॉडल और पेंटर

    म्यूजिक और डांस के अलावा, वह एक फ्रीलांस मॉडल और पेंटर भी हैं.

Credit: Pinterest

पढ़ाई-लिखाई

    उन्होंने सास्त्र यूनिवर्सिटी से बायो-इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.

Credit: Pinterest

आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा

    शिवश्री ने आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में भी डिप्लोमा किया हुआ है.

Credit: Pinterest

भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री

    शिवश्री ने मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

Credit: Pinterest

म्यूजिक में रुचि

    शिवश्री  कर्नाटिक म्यूजिक की गायिका हैं और यह बेहद ही प्रतिभाशाली हैं.

Credit: Pinterest

नृत्य में अव्वल

    शिवश्री भरतनाट्यम की एक कमाल की कलाकार हैं और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Credit: Pinterest
More Stories