India Daily Webstory

परमवीर चक्र विजेताओं को दिल्ली मेट्रो की अनोखी श्रद्धांजलि


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/25 15:08:25 IST
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सिर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन पर परम वीर चक्र से सम्मानित वीरों की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरी प्लेटफार्म दीवार को समर्पित किया है.

India Daily
Credit: Twitter
परम वीर चक्र विनर

परम वीर चक्र विनर

    इस दीवार पर अद्भुत कला के रूप में परम वीर चक्र विजेताओं के चित्र हैं. इन चित्रों में वीरता और साहस की झलक मिलती है, जो हर यात्री को प्रेरित करती है.

India Daily
Credit: Twitter
परम वीर चक्र

परम वीर चक्र

    परम वीर चक्र भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान है, जिसे दुश्मन के सामने सबसे बड़ी बहादुरी और साहस के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार किसी भी रैंक और सेवा शाखा से संबंधित सैनिक को मिल सकता है.

India Daily
Credit: Twitter
21 सैनिकों को दिया सम्मान

21 सैनिकों को दिया सम्मान

    अब तक 21 सैनिकों को परम वीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. इनमें से 14 पुरस्कार पोस्टह्यूमस यानी शहीद होने के बाद दिए गए थे.

India Daily
Credit: Twitter
शॉर्ट जानकारी

शॉर्ट जानकारी

    इस दीवार पर हर वीर के फोटो उनके बारे में शॉर्ट जानकारी के साथ दिया गया है, जिससे मेट्रो में सफर कर रहे यात्री इन वीरों के बारे में जान सकें.

India Daily
Credit: Twitter
मेट्रो स्टेशन पर इतिहास

मेट्रो स्टेशन पर इतिहास

    दिल्ली मेट्रो द्वारा यह प्रयास न केवल यात्री अनुभव को समृद्ध करता है, बल्कि यह उन्हें अपने देश की वीरता और शौर्य से भी जोड़ता है.

India Daily
Credit: Twitter
सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक

सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक

    दिल्ली मेट्रो ने हमेशा अपने परिसर का इस्तेमाल भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के लिए किया है. यह एक और उदाहरण है कि कैसे सार्वजनिक स्थानों का उपयोग समाज को प्रेरित करने के लिए किया जा सकता है.

India Daily
Credit: Twitter
समाज में सामूहिक जुड़ाव

समाज में सामूहिक जुड़ाव

    यह कला प्रतिष्ठान केवल वीरों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह भारतीय जनता के सामूहिक गौरव, बलिदान और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में भी कार्य करता है.

India Daily
Credit: Twitter
भारत की भावना का जश्न

भारत की भावना का जश्न

    इस पहल से यह भी दर्शाता है कि कैसे हम अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति सम्मान दिखा सकते हैं. यह कला प्रतिष्ठान देशवासियों में गर्व और प्रेरणा का संचार करता है.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories