
सफदरजंग अस्पताल से नवजात चोरी, CCTV ने खोली झूठी मां की पोल
Ritu Sharma
2025/04/17 13:04:53 IST

महिला को सात साल से नहीं था बच्चा
पूजा नामक महिला ने शादी के सात साल बाद भी संतान न होने पर परिवार को धोखा देने के लिए खुद को गर्भवती बताना शुरू कर दिया.
Credit: Social Media
सफदरजंग अस्पताल को चुना अपहरण के लिए
पूजा ने प्लानिंग के तहत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर लिया.
Credit: Social Media
अपहरण से पहले की परिवार से दोस्ती
पूजा ने बच्चे के माता-पिता से अस्पताल में बातचीत कर विश्वास जीता और सही मौका देखकर बच्चा चुरा लिया.
Credit: Social Media
CCTV और मेट्रो फुटेज ने खोले राज
पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से लेकर मेट्रो स्टेशन तक की CCTV फुटेज खंगाली. उसने कई बार ट्रेन बदली ताकि पुलिस भ्रमित हो.
Credit: Social Media
20 से ज्यादा ऑटो-रिक्शा की जांच
CCTV में दिखे ऑटो की पहचान मुश्किल थी, लेकिन पुलिस ने 20 से ज्यादा ऑटो चालकों से पूछताछ कर आखिरकार रिक्शा ट्रेस किया.
Credit: Social Media
गुलक वाली गली से बरामद हुआ बच्चा
रिक्शा ड्राइवर की सूचना से पुलिस मालवीय नगर पहुंची और पूजा के घर की तलाशी में नवजात को सकुशल बरामद कर लिया.
Credit: Social Media
घरवालों को बताया था 'अपना बच्चा है'
पूछताछ में पूजा ने कबूला कि उसने 14 अप्रैल को भर्ती होने का बहाना बनाया और 15 को अपहृत बच्चे को अपना बताकर लौटी.
Credit: Social Media