दिल्ली में लू ने मचाया हाहाकार, इन तीन इलाकों में येलो अलर्ट
Garima Singh
2025/04/07 21:31:52 IST
लू ने मचाया हाहाकार
दिल्ली के तीन इलाके सफदरजंग, रिज और आयानगर में लू की स्थिति दर्ज की गई है. सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
Credit: x गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
सफदरजंग, रिज और आयानगर में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा। मौसम विभाग ने इसे लू का अलर्ट घोषित किया गया.
Credit: X9 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी
IMD के मुताबिक, 9 अप्रैल तक दिल्ली में लू की स्थिति बरकरार रहेगी. गर्मी से राहत की अभी कोई उम्मीद नहीं है.
Credit: xकब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 अप्रैल से तापमान में कमी आएगी. दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
Credit: xउत्तर-पश्चिम भारत भी गर्मी की चपेट में
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत भी लू की मार झेल रहा है. तापमान में बढ़ोतरी जारी.
Credit: xआयानगर में पारा चढ़ा
आयानगर में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है.
Credit: x10 से बदलेगा मौसम
IMD का कहना है कि 10 अप्रैल से दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव शुरू होगा.
Credit: x