दिल्ली में दौड़ेगी 3 कोच वाली मेट्रो, जानें किस रूट से शुरू होगी सेवा?
Garima Singh
2025/04/06 20:03:51 IST
3 कोच मेट्रो कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक 3 कोच वाली ट्रेनों के लिए भारत का पहला मेट्रो कॉरिडोर शुरू करने जा रही है. यह घोषणा रविवार को की गई.
Credit: x8 किमी का छोटा कॉरिडोर
8 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के चरण-IV का हिस्सा है. नेटवर्क में दूसरा सबसे छोटा मार्ग होगा. इसका लक्ष्य अंतिम मील कनेक्टिविटी को बेहतर करना है.
Credit: xछोटी ट्रेनें, बड़ा फायदा
यहां 4, 6 या 8 कोच की जगह 3 कोच वाली ट्रेनें चलेंगी, जो कम दूरी की शहरी यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई हैं.
Credit: xयात्रियों की जरूरत पर फोकस
DMRC ने कहा, "यह निर्णय यात्रियों की आवाजाही के वास्तविक आकलन के आधार पर लिया गया है." कम दूरी के यात्रियों को लगातार और कुशल सेवा मिलेगी. यह कॉरिडोर पीक ऑवर में बिना ओवरलोड को कम करेगी.
Credit: Xअन्य लाइनों से कनेक्टिविटी
यह नया मार्ग मौजूदा कॉरिडोर से जुड़ेगा, जिससे यात्रियों को एक लाइन से दूसरी लाइन में आसानी से जाने की सुविधा मिलेगी.
Credit: x