India Daily Webstory

गर्मी में नींद के लिए क्यों तरसे दिल्लीवाले?


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/10 12:57:37 IST
गर्मी की शुरुआत

गर्मी की शुरुआत

    दिल्ली में बुधवार को अप्रैल की पहली गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 25.6°C तक पहुंच गया. यह पिछले तीन सालों में अप्रैल महीने की सबसे गर्म रात थी.

India Daily
Credit: Pinterest
कड़ी धूप जारी

कड़ी धूप जारी

    इस वक्त दिल्ली में तीव्र लू का असर है और यह लू तीन दिन से लगातार जारी है. दिन में तापमान 40°C के ऊपर बना हुआ है.

India Daily
Credit: Pinterest
सुरक्षा की चिंता

सुरक्षा की चिंता

    IMD के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर था. सफदरजंग में 40.5°C रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 5.4°C ज्यादा था.

India Daily
Credit: Pinterest
दिल्ली के इलाके

दिल्ली के इलाके

    दिल्ली के अन्य इलाकों में भी तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. अयानगर में 40.9, पालम में 40.3, रिज रोड में 40.2 और लोदी रोड में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है.

India Daily
Credit: Pinterest
लू का खतरा

लू का खतरा

    लगातार तीन दिन तक तापमान 40°C के करीब रहने से दिल्ली में लू के हालात बन गए हैं. IMD ने दिल्ली के पांच में से चार मौसम केंद्रों पर लू की स्थिति की पुष्टि की है.

India Daily
Credit: Pinterest
लू का मतलब क्या है?

लू का मतलब क्या है?

    जब तापमान 40°C तक पहुंच जाता है या सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री ज्यादा होता है, तो इसे लू घोषित किया जाता है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या करें?

क्या करें?

    ऐसी भयंकर गर्मी में बाहर निकलने से बचें, पानी का अधिक सेवन करें और खुद को ठंडा रखने के उपाय करें.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories